सुनंदा पुष्कर मौत मामले (Sunanda Pushkar death case) में दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बरी कर दिया है। शशि थरूर की पत्नि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली के एक लग्जरी होटल के लग्जरी कमरे में मृत मिली थीं। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने वर्चुअल सुनवाई में आदेश पारित किया। थरूर ने जज को धन्यवाद दिया और कहा कि ये "साढ़े सात साल के लिए एक यातना" थी और ये एक "बड़ी राहत" थी।