Get App

सनी लियोन का NFT कलेक्शन लॉन्च, मिला जोरदार रिस्पॉन्स

सनी लियोन के NFT कलेक्शन का टाइटल MISFITZ है वो इस सेक्टर में कदम रखने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2021 पर 12:21 PM
सनी लियोन का NFT कलेक्शन लॉन्च, मिला जोरदार रिस्पॉन्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अपनी अदाओं से लाखों फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी  काफी एक्टिव रहती हैं।

अब सनी लियोन ने NFT (non-fungible tokens) क्षेत्र में कदम रख दिया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth), सलामान खान (Salman Khan) तमिल एक्टर रीमा कलिंगल (Rima Kallingal) कदम रख चुके हैं।

एक्ट्रेस ने अब अपने NFT को बनाना शुरू कर दिया है,  जिसका मतलब है कि उनकी डिजिटल कला अब एथेरियम ब्लॉकचैन का हिस्सा बन गई है। NFT के जरिए डिजिटल दुनिया (digital world) में कोई भी खास कला या फिर कोई एंटीक सामान को आप खरीद या फिर बेच सकते हैं।

लियोन ने अपने कलेक्शन MISFITZ के साथ NFT क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इतिहास बना दिया पहले NFT के साथ। सनी लियोन द्वारा MISFITZ कलेक्शन बेचने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें