सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज और कॉलेजियम के पूर्व सदस्य जस्टिस संजय किशन कौल (Sanjay Kishan Kaul) का मानना है कि सरकार अब भी यह समझने को तैयार नहीं है कि नेशनल अप्वॉइंटमेंट्स कमीशन (NJAC) एक्ट को देश की सबसे बड़ी अदालत निरस्त कर चुकी है। इससे कॉलेजियम सिस्टम के लिए काम करना मुश्किल हुआ है। मनीकंट्रोल से बातचीत में कौल ने NJAC और न्यायधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में खुलकर अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि ससंद करीब आम राय से बिल पास करती है और उसे निरस्त कर दिया जाता है। इस वजह से कॉलेजियम सिस्टम के लिए काम करना थोड़ा मुश्किल हो गया है।