Tamil Nadu: तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध देशी शराब पीने से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने कल्लाकुरिचि में पत्रकारों को बताया कि अवैध देशी शराब पीने से 109 लोग बीमार हैं। उन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
