Get App

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 100 से अधिक अस्पताल में भर्ती

Tamil Nadu: सूत्रों के अनुसार, पीड़ितों में से ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर और माल ढोने वाले लोग थे। उन्होंने कथित तौर पर करुणापुरम के एक विक्रेता से यह शराब खरीदी थी, जिसके अवैध होने का संदेह है। उन्होंने 18 जून (मंगलवार) को इसे पीया था और उन्हें सांस फूलने, आंखे धुंधली होने और चक्कर आने और बार-बार दस्त होने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 10:38 AM
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 100 से अधिक अस्पताल में भर्ती
Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने CB-CID ​​जांच के आदेश दिए हैं

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध देशी शराब पीने से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिलाधिकारी ने कल्लाकुरिचि में पत्रकारों को बताया कि अवैध देशी शराब पीने से 109 लोग बीमार हैं। उन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

पीटीआई के मुताबिक, जिलाधिकारी ने बताया कि हालात से निपटने के लिए निकटवर्ती सरकारी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों सहित पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों को सेवा में लगाय़ा गया है। इसके अलावा जीवन रक्षक प्रणाली वाली कई एंबुलेंस भी वहां मौजूद हैं।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना के बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने CB-CID ​​जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया है। जबकि एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। कल्लाकुरिची के एसपी समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है। जबकि रजत चतुर्वेदी नए एसपी के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें