रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहें। 9 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। इस मौके पर पारसी समुदाय और उनकी लगातार घटती आबादी, उनके धर्म, उनके समाज को समझने की कोशिश की गई। इस कोशिश के तहत मनीकंट्रोल के पॉडकास्ट 'संवाद' में इस बार अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन केरसी कैखुशरू देबू आए। जिन्होंने खुलकर नेटवर्क 18 ग्रुप के एडिटर (कंवर्जेंस) ब्रजेश कुमार सिंह के साथ बातचीत की। यहां हम आपको वीडियो का पूरा टेक्सट दे रहे हैं, ताकि आप आसानी से पढ़ सकें। आप वीडियो भी देखें जिसका लिंक इस खबर के अंत में दिया गया है। इसे पढ़कर और देखकर आपको पता चलेगा कि कहां से टाटा नाम आया? क्यों लगातार पारसी समुदाय की आबादी घट रही है? क्यों रतन टाटा का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों से हुआ? और क्यों आबादी बढ़ाने के लिए कुदरत के करिश्में का इंतजार है। पढ़िए और सुनिए यह दिल छू लेने वाला पॉडकास्ट।