तेलंगाना सरकार (Telangana government) ने 10 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron cases in Telangana) के मद्देनजर महामारी के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। आदेश में कहा गया है कि यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाते हैं तो उनपर जुर्माना लगाने के निर्देश का कड़ाई से पालन हो।