Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश का पर्दाफाश होने से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। कानपुर जिले में बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पटरी पर रखे LPG गैस सिलेंडर से एक्सप्रेस टकरा गई। हालांकि लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक भयावह दुर्घटना टल गई। पुलिस ने इसे 'ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास' बताया। कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने पटरी पर अज्ञात लोगों द्वारा रखा गया रसोई गैस सिलिंडर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इस वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।