Train Accidents in India: रविवार (4 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेन (01619) रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे शंटिंग ऑपरेशन के दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन यार्ड की ओर बढ़ते समय पटरी से उतर गई। हालांकि, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेन के खाली डिब्बे स्टेशन पर रुकने के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में जा रहे थे।