Get App

Train Accident: दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, 18 दिनों में देशभर में 10वीं रेल दुर्घटना

Train Accidents in India: ट्रेन उस समय पटरी से उतरी जब वह पॉइंट से गुजर रही थी। यह ट्रैक का एक चलने योग्य हिस्सा होता है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग रेल लाइनों के बीच ट्रेनों को शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ट्रेन खाली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2024 पर 8:05 PM
Train Accident: दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, 18 दिनों में देशभर में 10वीं रेल दुर्घटना
Train Accidents in India: ट्रेन डेढ़ घंटे से अधिक देरी से सहारनपुर जंक्शन पर दोपहर 12:26 बजे पहुंची (Photo- X)

Train Accidents in India: रविवार (4 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेन (01619) रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे शंटिंग ऑपरेशन के दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन यार्ड की ओर बढ़ते समय पटरी से उतर गई। हालांकि, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेन के खाली डिब्बे स्टेशन पर रुकने के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में जा रहे थे।

घटना के बाद पटरी से उतरे कोच को वापस पटरी पर लाने और दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग को साफ करने के प्रयास शुरू किए गए। ट्रेन उस समय पटरी से उतरी जब वह पॉइंट से गुजर रही थी। यह ट्रैक का एक चलने योग्य हिस्सा होता है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग रेल लाइनों के बीच ट्रेनों को शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ट्रेन खाली थी।

अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (DCM) नवीन कुमार ने कहा, "मैं सहारनपुर में चल रही खबरों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहूंगा। ट्रेन यार्ड की ओर जा रही थी। अगर यार्ड में पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरती है, तो एक कोच प्रभावित होगा। इससे किसी अन्य ट्रेन की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी।

कैसे हुआ हादसा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें