Work from Anywhere: कोविड19 आने से कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया। महामारी का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन लगे, ऑफिस बंद करने पड़े और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम में शिफ्ट करना पड़ा। जब महामारी का असर कम होने लगा तो ऑफिस धीरे-धीरे खुलने लगे और लोगों को ऑफिस बुलाया जाने लगा। कई कंपनियों ने काम का हाइब्रिड मॉडल अपनाया तो कइयों ने ऑफिस से काम को अनिवार्य कर दिया। लेकिन कई कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क इतना रास आने लगा कि वे ऑफिस जाकर काम करना ही नहीं चाहते। कइयों ने तो केवल इसलिए जॉब चेंज कर ली क्योंकि उनकी पुरानी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड वर्किंग मॉडल नहीं था।
वर्तमान में कई वैश्विक कंपनियां ऐसी हैं, जो भौगोलिक सीमाओं से बंधे बिना टैलेंट को काम पर रखने के लिए तैयार हैं। ये कंपनियां कर्मचारियों को फुली रिमोट जॉब ऑफर कर रही हैं। CNBC Make It की रिपोर्ट के अनुसार, अकाउंटिंग, टेक्नोलॉजी और ग्राफिक डिजाइन से संबंधित करियर वालों के लिए चीजें विशेष रूप से उज्ज्वल दिख रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि मार्केटिंग, शिक्षा और गेमिंग क्षेत्रों की कंपनियां भी ऐसे लोगों को नौकरी पर रख रही हैं जो कहीं से भी काम कर सकते हैं।
नौकरी चाहने वालों को उच्चतम गुणवत्ता वाली रिमोट, वर्क-फ्रॉम-होम, हाइब्रिड और फ्लेक्सिबल नौकरियां ढूंढने में मदद करने में माहिर फ्लेक्सजॉब्स ने ऐसी टॉप 30 कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, जो कहीं से भी काम करने यानि कि रिमोट जॉब की पेशकश कर रही हैं। फ्लेक्सजॉब्स ने अपनी स्टडी के लिए 60,000 से अधिक कंपनियों का विश्लेषण किया। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये 30 कंपनियां...
ये कंपनियां या तो फुल टाइम या पार्ट टाइम बेसिस पर फुली रिमोट जॉब की पेशकश कर रही हैं। लिस्ट में शामिल कंपनियों की ओर से दी जाने वाली कई रिमोट जॉब्स के लिए सैलरी 100,000 डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) से अधिक है। उदाहरण के लिए, Wikimedia Foundation में इंजीनियरिंग के डायरेक्टर के लिए एक नौकरी विज्ञापन में सैलरी रेंज 167,046-260,066 डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये-2.1 करोड़ रुपये) मेंशन की गई है। Invisible Technologies में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के लिए एक जॉब विज्ञापन 170,000 डॉलर (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) की बेस पे बताई गई है।