Get App

5G Row: Air India ने बोइंग B777 एयरक्राफ्ट से अमेरिका के लिए 6 फ्लाइट्स की उड़ानें फिर बहाल किया

Air India ने उत्तरी अमेरिका में 5G इंटरनेट के कारण बुधवार को भारत-US के बीच 8 उड़ानें रद्द कर दी थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2022 पर 6:01 PM
5G Row: Air India ने बोइंग B777 एयरक्राफ्ट से अमेरिका के लिए 6 फ्लाइट्स की उड़ानें फिर बहाल किया
B777 सहित कुछ खास तरह के एयरक्राफ्ट में लगे रेडियो अल्टीमीटर 5G सर्विस से प्रभावित नहीं होंगे

एअर इंडिया (Air India) ने कहा है कि उसने गुरुवार को बोइंग बी777 एयरक्राफ्ट से भारत-अमेरिका की छह फ्लाइट्स फिर से शुरू कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा कि प्लेन निर्माता ने इन फ्लाइट्स का परिचालन फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। एअर इंडिया ने उत्तरी अमेरिका में 5जी इंटरनेट के कारण बुधवार को भारत-अमेरिका के बीच 8 उड़ानें रद्द कर दी थीं क्योंकि 5जी इंटरनेट की वजह से एयरक्राफ्ट का नेविगेशन सिस्टम डिस्टर्ब कर सकता है।

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी FAA ने गुरुवार को नए निर्देश में कहा कि B777 सहित कुछ खास तरह के एयरक्राफ्ट में लगे रेडियो अल्टीमीटर 5G सर्विस से प्रभावित नहीं होंगे। इसके बाद, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि बोइंग ने B777 एयरक्राफ्ट से अमेरिका के लिए उड़ानों का परिचालन करने की मंजूरी दे दी है।

Air India ने अमेरिका की फ्लाइट्स फिर कैंसल की, जानिए क्या है वजह

प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि पहली उड़ान आज सुबह JFK (न्यूयॉर्क) के लिए रवाना हुई। दिन में जाने वाली अन्य उड़ानें शिकागो और SFO (सैन फ्रांसिस्को) के लिए हैं। फंसे हुए यात्रियों को लाने- ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। B777 से अमेरिका जाने वाली उड़ानों का मसला सुलझा लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें