एअर इंडिया (Air India) ने कहा है कि उसने गुरुवार को बोइंग बी777 एयरक्राफ्ट से भारत-अमेरिका की छह फ्लाइट्स फिर से शुरू कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा कि प्लेन निर्माता ने इन फ्लाइट्स का परिचालन फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। एअर इंडिया ने उत्तरी अमेरिका में 5जी इंटरनेट के कारण बुधवार को भारत-अमेरिका के बीच 8 उड़ानें रद्द कर दी थीं क्योंकि 5जी इंटरनेट की वजह से एयरक्राफ्ट का नेविगेशन सिस्टम डिस्टर्ब कर सकता है।