Get App

'मैंने उसकी छाती और सिर पर लात मारी, पवित्रा गौड़ा ने चप्पल से पीटा' रेणुकास्वामी की पटाई पर एक्टर दर्शन का कबूलनामा

Renukaswamy Murder: पुलिस सूत्रों ने कहा कि पवित्रा, जो मामले में नंबर एक आरोपी है, वही रेणुकास्वामी की हत्या का "अहम कारण" थीं। उन्होंने दावा किया कि जांच से यह साबित हो गया है कि उसने दूसरे आरोपियों को उकसाया, उनके साथ साजिश रची और अपराध में भी शामिल हुई

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 5:45 PM
'मैंने उसकी छाती और सिर पर लात मारी, पवित्रा गौड़ा ने चप्पल से पीटा' रेणुकास्वामी की पटाई पर एक्टर दर्शन का कबूलनामा
'मैंने उसकी छाती और सिर पर लात मारी, पवित्रा गौड़ा ने चप्पल से पीटा' रेणुकास्वामी की पटाई पर एक्टर दर्शन का कबूलनामा

जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन थोगुदीपा ने पुलिस को दिए अपने बयान में रेणुकास्वामी को मारने-पीटने की बात कबूल कर ली है। हत्या मामले में दायर पुलिस की चार्ज शीट में इसका जिक्र किया गया है। चार्ज शीट में एक्टर का पुलिस को दिया बयान है, जिसमें उन्होंने अपना कबूलनामा किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने उसकी छाती, गर्दन और सिर पर वार किया और यहां तक ​​कि अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा से उसे चप्पल से मारने के लिए भी कहा।

CNN-News18 के मुताबिक, दर्शन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया, “जब मैंने रेणुकास्वामी को देखा तब तक वह निढाल हो चुका था। ऐसा लग रहा था कि उसे पहले से ही मारा पीटा गया। मैंने उसकी गर्दन, छाती और सिर के पास लातें मारीं। मैंने उसे अपने हाथों और एक लकड़ी के डंडे से मारा। मैंने पवित्रा गौड़ा से उसे चप्पल से मारने के लिए कहा।"

पवित्रा ही रेणुकास्वामी की हत्या का अहम कारण

पुलिस सूत्रों ने कहा कि पवित्रा, जो मामले में नंबर एक आरोपी है, वही रेणुकास्वामी की हत्या का "अहम कारण" थीं। उन्होंने दावा किया कि जांच से यह साबित हो गया है कि उसने दूसरे आरोपियों को उकसाया, उनके साथ साजिश रची और अपराध में भी शामिल हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें