Get App

Agnipath Scheme Protests : Anand Mahindra का ऐलान, उनकी कंपनी करेगी रिटायर्ड अग्निवीरों की भर्ती

इस बीच, सरकार ने भी रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों (Agniveers post retirement) को कई अन्य विभागों में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 10:24 AM
Agnipath Scheme Protests : Anand Mahindra का ऐलान, उनकी कंपनी करेगी रिटायर्ड अग्निवीरों की भर्ती
आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप

Anand Mahindra : महिंद्रा ग्रुप ने अग्निवीरों को अपने यहां भर्ती करने का ऐलान किया है। ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह सैन्य बलों में चार साल के लिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को अपने यहां नियुक्ति देंगे। यह किसी बड़े कॉर्पोरेट हाउस द्वारा इस तरह का पहला ऐलान है। महिंद्रा ग्रुप ट्रैक्टर से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज तक से जुड़ा हुआ है। इस बीच, सरकार ने भी रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों (Agniveers post retirement) को कई अन्य विभागों में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है।

महिंद्रा ग्रुप में अग्निवीरों का होगा स्वागत

महिंद्रा ने 20 जून को एक ट्वीट के जरिये कहा, “#Agneepath program को लेकर हो रही हिंसा से दुखी हूं। जब बीते साल योजना बनाई गई थी तो मैंने कहा था और फिर दोहराता हूं कि अनुशासित और कुशल अग्निवीर इससे पर्याप्त रूप से रोजगार योग्य बन जाएंगे। महिंद्रा ग्रुप ने ऐसे प्रशिक्षित, दक्ष युवा लोगों को भर्ती करने के अवसर का स्वागत किया है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें