अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन के बाद से अब लोगों के लिए बनारस और तिरुपति से भी ज्यादा अयोध्या का महत्व बढ़ गया है। श्रद्धालु दूर-दूर से रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। रामलला (Ramlalla) की झलक के प्यासे भक्तजन घंटों-घंटों कतार में इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी (Narendra Modi) के हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन किया गया। हर गली-मोहल्ले में दिए जलाए गए और दिवाली जैसा जश्न मनाया गया। 500 सालों के बाद राम का वनवास खत्म हुआ और वो टेंट से फिर एक बार अपने मंदिर में विराजमान हुए।