Get App

Air India की नई यूनिफॉर्म डिजाइन करने पर मनीष मल्होत्रा ने जाहिर की खुशी, बताई सम्मान की बात

Air India Uniform: TataGroup के एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपए की डील में खरीदने के दो साल बाद ही बड़ा बदलाव किया जा रहा है। Air India 10000 फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी की यूनिफॉर्म बदलने वाला है। इसके साथ ही नई यूनिफॉर्म्स को डिजाइन करने का जिम्मा सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सौंपा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 1:43 PM
Air India की नई यूनिफॉर्म डिजाइन करने पर मनीष मल्होत्रा ने जाहिर की खुशी, बताई सम्मान की बात
मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने Air India’ के फ्रंटलाइन स्टाफ से मिलना शुरू कर दिया है।

Air India Uniform: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एयर इंडिया के क्रू के लिए नई यूनिफॉर्म्स डिजाइन करने की अपनी पार्टनरशिप को एक खुशी और साझेदारी की जर्नी बताया है। मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी स्टाफ के लिए नए यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे। मनीष मल्होत्रा ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। लिखते हैं कि नेशनल फ्लाइंग एंबैस्डर Air India के साथ कोलैबोरेशन करना सम्मान की बात है। एयर इंडिया की नई यूनिफॉर्म्स को रीइमेजिन करना इस खुशी से भरी यात्रा और कोलैबोरेशन की शुरुआत है। मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।

नई लुक के साथ 2024 में होगी दाखिल

एयर इंडिया ने गुरुवार को बताया कि वो साल 2023 के खत्म होने तक अपनी यूनिफॉर्म की नई लुक के साथ दिखाई देंगे। बता दें कि मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड एक्टर्स के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने Air India के फ्रंटलाइन स्टाफ से मिलना शुरू कर दिया है। नई यूनिफॉर्म्स को लेकर डिस्कशन की जा रही है और फिटिंग सेशन भी कंडक्ट किए जा रहे हैं ताकि उनकी जरूरतों को समझा जा सके। Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक फीमेल क्रू के लिए चूड़ीदार और मेल क्रू के लिए सूट तैयार किए जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें