Get App

Akshata Murty के नेकलेस ने मचाई धूम, भगवान विष्णु से जुड़ी है कहानी, जानिए 10 खास बातें

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिवाली के मौके पर जिस तरह के कपडे़ और गहने पहने थे, उसने भारत में लोगों का दिल जीत लिया। उनकी पसंद लोगों को खूब भा रही है। इस मौके पर उन्होंने एक साड़ी पहनी थी और गले में एक हार पहना था जिसमें गंडभेरुंड (Gandaberunda) बना हुआ है। दो सिर वाला गंडभेरुंड कर्नाटक का राजकीय चिन्ह है लेकिन इसका उद्गम पौराणिक कथाओं तक जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 4:27 PM
Akshata Murty के नेकलेस ने मचाई धूम, भगवान विष्णु से जुड़ी है कहानी, जानिए 10 खास बातें
अक्षता मूर्ति ने दो सिर वाले इस पक्षी का जो हार पहना हुआ है, उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। पौराणिक कथाओं में दो सिर वाले पक्षी गंडाबेरुंडा या भेरुंडा का जिक्र आता है और इसे भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिवाली के मौके पर जिस तरह के कपडे़ और गहने पहने थे, उसने भारत में लोगों का दिल जीत लिया। उनकी पसंद लोगों को खूब भा रही है। इस मौके पर उन्होंने एक साड़ी पहनी थी और गले में एक हार पहना था जिसमें गंडभेरुंड (Gandaberunda) बना हुआ है। दो सिर वाला गंडभेरुंड कर्नाटक का राजकीय चिन्ह है। अक्षता मूर्ति के पिता और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और माता सुधा मूर्ति कर्नाटक में रहते हैं। अक्षता मूर्ति के नेकलेस को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है जैसे कि इस प्रतीक का क्या मतलब है और यह इतना खास क्यों है? इसे लेकर दस अहम बातें नीचे बताई जा रही हैं।

Gandaberunda के बारे में दस खास बातें

पौराणिक कथाओं में दो सिर वाले पक्षी गंडाबेरुंडा या भेरुंडा का जिक्र आता है और इसे भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है।

इसका कर्नाटक के मैसूर से गहरा ऐतिहासिक संबंध है। हिंदू पौराणिक कथाओं में गंडभेरुंड का जिक्र विजयनगर साम्राज्य से मिलता जो बाद मैसूर साम्राज्य का प्रतीक चिन्ह बना। अब 500 साल से अधिक समय से दो सिर वाला यह पक्षी मैसूर के शाही इतिहास का पर्याय बन चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें