ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिवाली के मौके पर जिस तरह के कपडे़ और गहने पहने थे, उसने भारत में लोगों का दिल जीत लिया। उनकी पसंद लोगों को खूब भा रही है। इस मौके पर उन्होंने एक साड़ी पहनी थी और गले में एक हार पहना था जिसमें गंडभेरुंड (Gandaberunda) बना हुआ है। दो सिर वाला गंडभेरुंड कर्नाटक का राजकीय चिन्ह है। अक्षता मूर्ति के पिता और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और माता सुधा मूर्ति कर्नाटक में रहते हैं। अक्षता मूर्ति के नेकलेस को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है जैसे कि इस प्रतीक का क्या मतलब है और यह इतना खास क्यों है? इसे लेकर दस अहम बातें नीचे बताई जा रही हैं।