Expensive Whisky: पीने के शौकीनों के लिए एक नई यात्रा शुरू होने वाली है। अमृत डिस्टिलर्स (Amrut Distillers) ने भारत में बनी अपनी सबसे पुरानी और दुर्लभ सिंगल माल्ट व्हिस्की लॉन्च की है जिसके एक बॉटल की कीमत 10.50 लाख रुपये (12 हजार डॉलर) रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसे अपनी शुरुआत की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कलेक्टर्स व्हिस्की के तौर पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका एक्सीपिडिशन पेश किया जो देश के डिस्टिलिंग हिस्ट्री में एक माइलस्टोन है। अम्रुत ने इसका एक्सीपिडशन भारत, अमेरिका, यूके, यूरोप, दुबई, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे अहम बाजारों में लॉन्च किया है। कंपनी के एमडी Rakshit N. Jagdale ने इसे हिस्ट्री इन ए बॉटल यानी एक बोतल में इतिहास कहा है। रक्षित ने इसे सिर्फ अम्रुत के इतिहास में ही नहीं बल्कि देश के सिंगल माल्ट व्हिस्की सेक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।