उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस एक कॉलेज के निलंबित चीफ प्रॉक्टर की तलाश कर रही है, जिस पर छात्राओं का यौन शोषण करने और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने के गंभीर आरोप हैं। आरोपी रजनीश कुमार, सेठ फूल चंद बागला पीजी कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर है, जिसे 'ओल्ड डिग्री कॉलेज' के नाम से भी जाना जाता है। आरोप सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया। कुमार अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।