एक इंडियन इनवेस्टर ने नार्वे के Schengen Visa के अपने अप्लिकेशन से जुड़े अनुभव के बारे में बताया है। उन्होंने इसके प्रोसेस और बहुत ज्यादा पेपरवर्क को लेकर बहुत निराशा जताई है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें हर प्वाइंट पर एक प्रिंट के लिए 150 रुपये चुकाने पड़े। दरअसल इस बारे में Ujjavala Bothra ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "SChengen Visa के लिए पेपरवर्क पागल कर देने वाला है। इसे समझना इतना मुश्किल क्यों है : 1. हमें आपके पुरुषों से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, थैंकयू। 2. असल में हम आपके देश की जीडीपी को बढ़ा रहे हैं।"