Anant Ambani And Radhika Merchant pre wedding: जामनगर में खूब धूम-धड़ाके के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं। अनंत अंबानी की शादी Encore Healthcare Pvt Ltd के CEO वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है। दोनों के प्री-वेडिंग के समारोह (Pre-Wedding ceremony) में परिवार के अलावा बिजनेस, संगीत, बॉलीवुड, राजनीति की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगे। म्यूजिक, डांस, कार्निवाल और कई तरह की सरप्राइज परफॉर्मेंसेस इस इवेंट में गेस्ट के लिए प्रस्तुत की जाएंगी।