Get App

Anant-Radhika के प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे Rihanna-अरिजीत सिंह, सामने आई सेलेब्स की लिस्ट

Anant Ambani And Radhika Merchant pre wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शंस का हर तरफ बज्ज बन हुआ है। उनके इवेंट में शामिल होने वाले गेस्ट से लेकर परफॉर्म करने वाले सेलेब्स की लिस्ट भी सामने आई है। अरिजीत सिंह और Rihanna के अलावा दिलजीत दोसांझ भी अंबानी परिवार के समारोह में परफॉर्म करेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 11:28 AM
Anant-Radhika के प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे Rihanna-अरिजीत सिंह, सामने आई सेलेब्स की लिस्ट
Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग इवेंट में अरिजीत सिंह और Rihanna करेंगे परफॉर्म

Anant Ambani And Radhika Merchant pre wedding: जामनगर में खूब धूम-धड़ाके के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन हो रहे हैंअनंत अंबानी की शादी Encore Healthcare Pvt Ltd के CEO वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है। दोनों के प्री-वेडिंग के समारोह (Pre-Wedding ceremony) में परिवार के अलावा बिजनेस, संगीत, बॉलीवुड, राजनीति की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगे म्यूजिक, डांस, कार्निवाल और कई तरह की सरप्राइज परफॉर्मेंसेस इस इवेंट में गेस्ट के लिए प्रस्तुत की जाएंगी

जानिए अंबानी परिवार के समारोह से जुड़ी डिटेल्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के लीड सिंगर अरिजीत सिंह और दुनियाभर में फेमस पॉप सिंगर Rihanna परफॉर्म करेंगी। अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ की पावरपैक परफॉर्मेंसेस से भी इवेंट पर चार चांद लग जाएंगेलोगों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला हैसाथ ही American Illusionist Illusionist David Blaine भी अपने करतबों से सबको हैरत में डालेंगेइस इवेंट में स्पिरिचुअल लीडर सद्‌गुरु भी शामिल होने वाले हैं। प्रीवेडिंग समारोह में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आई हैग्लोबल लीडर्स, बॉलीवुड, दिग्गज बिजनेसमैन्स के साथ ही खिलाड़ियों का भी जामनगर में तांता लगने वाला है

ग्लोबल लीडर्स इवेंट में करेंगे शिरकत-

डॉ. सुल्तान अल जाबेर, CEO & MD, ADNOC

यासिरअलरुमय्यान, चेयरपर्सन, Saudi Aramco

मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी, पीएम, कतर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें