Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कल यानी 12 जुलाई को है। शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शादी के बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' का कार्यक्रम है। फिर शादी का रिसेप्शन 14 जुलाई को होगा। देश में जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी का पहला निमंत्रण वृन्दावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी को भेजा था। इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह में दुनिया भर की राजनीतिक, उद्योग, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी।