Get App

Anant Ambani Wedding: इस शुभ मुहूर्त पर राधिका को वरमाला पहनाएंगे अनंत अंबानी, ग्रह शांति पूजा की आई मनमोहक तस्वीरें

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अंबानी परिवार के घर बारात इकट्ठा होगी। इसके बाद बारातियों को साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। मिलन‌ और वरमाला की रस्म शुक्रवार रात 8 बजे निभाई जाएगी। जबकि लग्न की विधि रात 9.30 बजे होगी। सूत्रों ने बताया कि शादी के लिए मेहमानों का ड्रेस कोड पारंपरिक रखा गया है

Akhileshअपडेटेड Jul 11, 2024 पर 4:57 PM
Anant Ambani Wedding: इस शुभ मुहूर्त पर राधिका को वरमाला पहनाएंगे अनंत अंबानी, ग्रह शांति पूजा की आई मनमोहक तस्वीरें
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: कल यानी 12 जुलाई को राधिका और अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कल यानी 12 जुलाई को है। शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शादी के बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' का कार्यक्रम है। फिर शादी का रिसेप्शन 14 जुलाई को होगा। देश में जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी का पहला निमंत्रण वृन्दावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी को भेजा था। इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह में दुनिया भर की राजनीतिक, उद्योग, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

शादी समारोह की बड़ी बातें

- रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में बारात इकट्ठा होगी। इसके बाद बारातियों को साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। मिलन‌ और वरमाला की रस्म शुक्रवार रात 8 बजे निभाई जाएगी। जबकि लग्न की विधि रात करीब 9.30 बजे होगी। सूत्रों ने बताया कि शादी के लिए मेहमानों का ड्रेस कोड पारंपरिक रखा गया है।

- मेन्यू में वाराणसी के मशहूर 'काशी चाट भंडार' के आइटम शामिल होने की उम्मीद है, जो संभवतः टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी जैसे फास्ट फूड व्यंजन लोगों को परोसेगा। दुकान के मालिक राकेश केशरी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पिछले महीने वाराणसी की यात्रा के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन नीता अंबानी ने मेन्यू को अंतिम रूप दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें