Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और फार्मा उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आज, 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके चलते मुंबई के प्रतिष्ठित कमर्शियल हब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के कई ऑफिसेज ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक घर से काम करने का निर्देश दिया है। यह फैसला अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कारण ट्रैफिक के डायवर्जन और रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस के कारण लिया गया है। शादी BKC के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होने वाली है, जिसके बाद 14 जुलाई तक जश्न जारी रहेगा।