Get App

Anant-Radhika Wedding: BKC के कई ऑफिस ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक दिया वर्क फ्रॉम होम

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई जनवरी 2023 में एक पारंपरिक समारोह में हुई थी। इस साल मार्च महीने में 3 दिनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था। जून में एक कार्यक्रम विदेश में हुआ। इटली के टायरहेनियन सागर के शानदार नीले तट से एक लग्जरी क्रूज मेहमानों को लेकर फ्रांसीसी भूमध्य सागर तक गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 12:57 PM
Anant-Radhika Wedding: BKC के कई ऑफिस ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक दिया वर्क फ्रॉम होम
शादी BKC के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होने वाली है, जिसके बाद 14 जुलाई तक जश्न जारी रहेगा।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और फार्मा उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट आज, 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके चलते मुंबई के प्रतिष्ठित कमर्शियल हब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के कई ऑफिसेज ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक घर से काम करने का निर्देश दिया है। यह फैसला अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कारण ट्रैफिक के डायवर्जन और रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस के कारण लिया गया है। शादी BKC के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होने वाली है, जिसके बाद 14 जुलाई तक जश्न जारी रहेगा।

इस भव्य समारोह ने मुंबई के स्थानीय निवासियों और ऑफिस वर्कर्स के बीच असुविधा और निराशा पैदा कर दी है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित विवाह स्थल के आसपास 12 से 15 जुलाई तक यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस क्षेत्र में भारत के स्टॉक एक्सचेंज, मार्केट रेगुलेटर्स और कई अंतरराष्ट्रीय बैंक स्थित हैं।

3 जुलाई से शुरू हुए शादी के समारोह

शादी के समारोह 3 जुलाई को 'मामेरू' सेरेमनी के साथ शुरू हुए। संगीत 7 जुलाई को था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया। 8 जुलाई को हल्दी और मेंहदी सेरेमनी हुई।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम और ख्लोए कार्दशियन, मुक्केबाज माइक टायसन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, कलाकार जेफ कून्स, स्व-सहायता प्रशिक्षक जे शेट्टी, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के भी शामिल होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें