आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आसमान में आफत बरस रही है। दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सड़कें नदियां बन गई हैं। रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। जल भराव के चलते दोनों राज्यों में रेल, सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई जिले कनेक्टिविटी और बिजली से कट गए हैं। हजारों लोगों को राहत कैंप में भेज दिया गया है। ड्रोन के जरिए खाने और मेडिकल का सामान पहुंचाया जा रहा है।