Bar Codes on Medicine Packs: नकली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए सरकार दवा कंपनियों के लिए 300 दवाओं के फॉर्मूलेशन पैकेट पर बार कोड प्रिंट करना अनिवार्य करने जा रही है। दवाओं के पैकेट पर बारकोड अनिवार्य करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनके पैकेट्स की स्कैनिंग करने पर मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस और बैच नंबर जैसी तमाम जानकारी हासिल की जा सके। बता दें कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 में संशोधन के बाद 300 दवाओं के फॉर्म्यूलेशन पैकेज पर बार कोड छापने के नियम अगले साल मई से लागू हो जाएंगे।