Bengaluru Rains: लगातार बारिश के चलते देश के आईटी कैपिटल बेंगालूरु में जलभराव की स्थिति बन गई है और इसने शहर की भयानक तस्वीर पेश की है। इन सबके बीच ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) के सीईओ ने गौरव मुंजाल ने अपना भी अनुभव पेश किया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उनका परिवार अपने पालतू कुत्ते के साथ पानी से डूबी हुई अपनी सोसाइटी से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल रहा है।