Get App

Bengaluru Rains: Unacademy के सीईओ का परिवार और पालतू कुत्ता ट्रैक्टर के जरिए निकला सोसाइटी से, वीडियो ट्वीट कर लोगों से की यह पेशकश

Bengaluru Rains: लगातार बारिश के चलते देश के आईटी कैपिटल बेंगालूरु में जलभराव की स्थिति बन गई है और इसने शहर की भयानक तस्वीर पेश की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 3:54 PM
Bengaluru Rains: Unacademy के सीईओ का परिवार और पालतू कुत्ता ट्रैक्टर के जरिए निकला सोसाइटी से, वीडियो ट्वीट कर लोगों से की यह पेशकश
अनएकेडमी के सीईओ मुंजाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि उनका परिवार और पालतू कुत्ता Albus ट्रैक्टर पर सवार होकर पानी से डूबी हुई सोसाइटी से निकल गया है।

Bengaluru Rains: लगातार बारिश के चलते देश के आईटी कैपिटल बेंगालूरु में जलभराव की स्थिति बन गई है और इसने शहर की भयानक तस्वीर पेश की है। इन सबके बीच ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) के सीईओ ने गौरव मुंजाल ने अपना भी अनुभव पेश किया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उनका परिवार अपने पालतू कुत्ते के साथ पानी से डूबी हुई अपनी सोसाइटी से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल रहा है।

सोमवार को upGrad के सीईओ अर्जुन मोहन ने जानकारी दी थी कि वह ट्रैक्टर के जरिए अपने वर्कप्लेस पर पहुंचे थे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन कर्नाटक के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में अभी और भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक में पिछले 42 साल के बाद ऐसी बारिश हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें