Get App

बेंगलुरु ट्रैफिक को देकर मात, दुल्हन ने सज-धजकर मेट्रो से की यात्रा

बेंगलुरु के ट्रैफिक के किस्से पूरे भारत में मशहूर हैं। हाल ही में अपने शादी के वेन्यू के लिए निकली दुल्हन ट्रैफिक में फंस गई फिर क्या परिवार और दोस्तों के साथ गाड़ी सड़क पर छोड़ उन्होंने मेट्रो से कूच किया। दुल्हन का वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 7:30 AM
बेंगलुरु ट्रैफिक को देकर मात, दुल्हन ने सज-धजकर मेट्रो से की यात्रा
@ForeverBLRU पर शेयर किए गए वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट

बेंगलुरु का ट्रैफिक (Bengaluru Traffic) यानी इंपोर्टेंट इवेंट में देरी, सड़कों पर घंटों स्पेंड करने का मौका और गाड़ियों के बीच फंसकर बेंगलुरु का मुआयना करने का सुनहरा अवसर। ऑफिस के लिए निकलने वाले अपनी मीटिंग सड़कों पर अटेंड करते हैं तो कभी कभार ऑफिस से घर लौटने की बजाय वापिस ऑफिस मुड़ना पड़ता है। क्या करें बेंगलुरु का ट्रैफिक है ही ऐसा कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ का इसे सबसे अहम हिस्सा मानते हैं। इंफ्लुएंसर तो रोजाना कम से कम एक पोस्ट डालते ही हैं। अब इस ट्रैफिक से अपनी शादी (Indian Wedding) को बचाते हुए एक दुल्हन ने मेट्रो (Metro travel) का सफर करना ज्यादा सही समझा।

मेट्रो में दुल्हन की यात्रा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें