बेंगलुरु का ट्रैफिक (Bengaluru Traffic) यानी इंपोर्टेंट इवेंट में देरी, सड़कों पर घंटों स्पेंड करने का मौका और गाड़ियों के बीच फंसकर बेंगलुरु का मुआयना करने का सुनहरा अवसर। ऑफिस के लिए निकलने वाले अपनी मीटिंग सड़कों पर अटेंड करते हैं तो कभी कभार ऑफिस से घर लौटने की बजाय वापिस ऑफिस मुड़ना पड़ता है। क्या करें बेंगलुरु का ट्रैफिक है ही ऐसा कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ का इसे सबसे अहम हिस्सा मानते हैं। इंफ्लुएंसर तो रोजाना कम से कम एक पोस्ट डालते ही हैं। अब इस ट्रैफिक से अपनी शादी (Indian Wedding) को बचाते हुए एक दुल्हन ने मेट्रो (Metro travel) का सफर करना ज्यादा सही समझा।