Get App

बेंगलुरु की महिला ने 20 रुपये के कैरी बैग को लेकर किया था IKEA पर केस, अब कंज्यूमर फॉरम ने सुनाया 3,000 रुपये रिफंड का फैसला

संगीता बोहरा नाम की महिला ने पिछले साल अक्टूबर में बेंगलुरु स्थित IKEA का दौरा किया था। उन्होंने स्टोर से 2,428 रुपये की खरीदारी की थी। एक बिलिंग काउंटर पर, उसे एहसास हुआ कि उससे IKEA ब्रांडिंग वाले कैरी बैग के लिए 20 रुपये चार्ज किया था। जब उन्होंने बताया कि ग्राहकों से कंपनी की ब्रांडिंग वाले बैग के लिए पैसा नहीं लिया जा सकता है, तो भी कथित तौर पर कर्मचारियों ने महिला से कैरी बैग के लिए पैसे ले लिये। बोहरा ने आखिरकार बैग के लिए 20 रुपये का भुगतान किया और शोरूम छोड़ दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2023 पर 9:35 PM
बेंगलुरु की महिला ने 20 रुपये के कैरी बैग को लेकर किया था IKEA पर केस, अब कंज्यूमर फॉरम ने सुनाया 3,000 रुपये रिफंड का फैसला
दिग्गज स्वीडिश कंपनी IKEA को एक केस में एक महिला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। केस की वजह थोड़ी हैरान करने वाली है

दिग्गज स्वीडिश कंपनी IKEA को एक केस में एक महिला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। केस की वजह थोड़ी हैरान करने वाली है। दरअसल महिला ने IKEA पर कैरी बैग को लेकर केस किया था और उसकी कीमत भी महज 20 रुपये ही थी। बेंगलुरु के IKEA आउटलेट ने खरीदारी के बाद उससे कैरी बैग के लिए चार्ज मांगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बेंगलुरु की एक अदालत ने IKEA को रिफंड के साथ साथ 3,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश सुनाया है।

महिला ने की थी IKEA से खरीदारी

संगीता बोहरा नाम की महिला ने पिछले साल अक्टूबर में बेंगलुरु स्थित IKEA का दौरा किया था। उन्होंने स्टोर से 2,428 रुपये की खरीदारी की थी। एक बिलिंग काउंटर पर, उसे एहसास हुआ कि उससे IKEA ब्रांडिंग वाले कैरी बैग के लिए 20 रुपये चार्ज किया था। जब उन्होंने बताया कि ग्राहकों से कंपनी की ब्रांडिंग वाले बैग के लिए पैसा नहीं लिया जा सकता है, तो भी कथित तौर पर कर्मचारियों ने महिला से कैरी बैग के लिए पैसे ले लिये। बोहरा ने आखिरकार बैग के लिए 20 रुपये का भुगतान किया और शोरूम छोड़ दिया।

Anand Mahindra ने चलाई दुनिया की सबसे पहली फॉल्डेबल डायमंड ई-बाइक, IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स का इनोवेशन

क्या हैं इसे लेकर नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें