Online Scam: अंडे खरीदने के चक्कर में एक महिला के खाते से 48,000 रुपए गायब हो गए। आपको भी ऑनलाइन (Online Fraud) कई बार लोक लुभावने ऑफर मिलते होंगे। डिस्काउंट (Online Discount) के नाम पर 1 रुपए और 99 रुपए की सस्ती चीजों के शानदार ऑफर (Online Offer) दिए जाते होंगे। बेंगलुरु (Bengaluru Frauds) की रहने वाली एक महिला ने 49 रुपए में 4 दर्जन अंडे खरीदने के चक्कर में अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मार दी।
