Get App

एक फोन कॉल...और कैसे अशनीर ग्रोवर के पूरे परिवार की BharatPe से छुट्टी हो गई

अशनीर ग्रोवर अब ना को BharatPe के फाउंडर हैं और ना ही एंप्लॉयी, अर्श से फर्श तक के ग्रोवर के सफर पर डालिए एक नजर और जानिए कहां हुई उनसे चूक

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2022 पर 10:41 PM
एक फोन कॉल...और कैसे अशनीर ग्रोवर के पूरे परिवार की BharatPe से छुट्टी हो गई
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को BharatPe ने अपनी कंपनी से निकाल दिया है

कभी-कभी आपकी एक छोटी सी गलती आपकी जिंदगी को पूरी तरह बदल सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ है Shark Tank India के जज रहे अशनीर ग्रोवर के साथ। अशनीर ग्रोवर को इस बात का बहुत गुमान था कि जिस बिजनेस को Paytm और Phonepe ने शुरू किया था, उस कारोबार में वो BharatPe के साथ आगे निकल गए हैं। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब अशनीर ग्रोवर BharatPe के फाउंडर नहीं कहला पाएंगे। उन्हें कंपनी के हर पोजीशन और पद से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी कंपनी से निकाल दिया गया है। वह कंपनी में हेड ऑफ कंट्रोल्स थीं।

BharatPe के बोर्ड ने कॉरपोरेट गवर्नेंस की रिपोर्ट के आधार पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन पर कंपनी के पैसों का गलत इस्तेमाल करने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के लोगों ने कंपनी के फंड में घपला किया है। उन्होंने फर्जी वेंडर्स को पेमेंट किया और कंपनी का पैसा अपने निजी काम में इस्तेमाल किया है।"

दिलचस्प है कि अशनीर ग्रोवर पहले कहते रहे कि वह कंपनी नहीं छोड़ेंगे। कंपनी छोड़ने की एवज में वह 4000 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे थे। लेकिन 1 मार्च की आधी रात उन्होंने BharatPe को अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद भी BharatPe ने अशनीर ग्रोवर को नहीं बख्शा। इस्तीफा देने के एक दिन के भीतर उन्हें फाउंडर सहित कंपनी के हर पद से हटा दिया। कंपनी ने अशनीर ग्रोवर को जारी किए रिस्ट्रिक्टेड शेयर भी देने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, BharatPe ने अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू करने की भी बात कही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें