कभी-कभी आपकी एक छोटी सी गलती आपकी जिंदगी को पूरी तरह बदल सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ है Shark Tank India के जज रहे अशनीर ग्रोवर के साथ। अशनीर ग्रोवर को इस बात का बहुत गुमान था कि जिस बिजनेस को Paytm और Phonepe ने शुरू किया था, उस कारोबार में वो BharatPe के साथ आगे निकल गए हैं। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि अब अशनीर ग्रोवर BharatPe के फाउंडर नहीं कहला पाएंगे। उन्हें कंपनी के हर पोजीशन और पद से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी कंपनी से निकाल दिया गया है। वह कंपनी में हेड ऑफ कंट्रोल्स थीं।