स्टार्टअप रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारतपे (BharatPe) के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं। हालांकि अब अशनीर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि इनमें से उनका अब तक का सबसे पसंदीदा मीम कौन सा है। इसके साथ ही उन्होंने शो के अपने साथी जज विनिता सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी कल्पना से पैदा हुआ मीम है। आइए इस मीम को देखने से पहले इसकी कहानी जान लेते हैं ...