Get App

BharatPe के अशनीर ग्रोवर ने बताया, शार्क टैंक इंडिया पर बना उनका सबसे पसंदीदा मीम, आप भी देखिए

स्टार्टअप रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारतपे (BharatPe) के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 9:25 PM
BharatPe के अशनीर ग्रोवर ने बताया, शार्क टैंक इंडिया पर बना उनका सबसे पसंदीदा मीम, आप भी देखिए
BharatPe के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर

स्टार्टअप रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारतपे (BharatPe) के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं। हालांकि अब अशनीर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि इनमें से उनका अब तक का सबसे पसंदीदा मीम कौन सा है। इसके साथ ही उन्होंने शो के अपने साथी जज विनिता सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी कल्पना से पैदा हुआ मीम है। आइए इस मीम को देखने से पहले इसकी कहानी जान लेते हैं ...

शार्क टैंक इंडिया एक स्टार्टअप रियल्टी शो है, जिसका प्रसारण 20 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ था। इस शो में आंत्रप्रेन्योर्स आकर अपने स्टार्टअप और बिजनेस मॉडल को निवेशकों के एक समूह (जज) के सामने रखते हैं और उन्हें अपने बिजनेस आइडिया में निवेश करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं।

शो के शुरू होने के कुछ ही समय बाद इस शो पर बने कई मीम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, खासतौर से अशनीर ग्रोवर पर बने मीम। इसके चलते जिन लोगों ने इस शो का एक भी ऐपिसोड नहीं देखा था, वायरल मीम ने उन तक भी इस शो को पहुंचा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें