Get App

अशनीर ग्रोवर का दावा, BharatPe ने उनके 100 करोड़ रुपए के स्टॉक ऑप्शन छीन लिए

BharatPe और अशनीर ग्रोवर के बीच जानिए कैसे शुरू हुआ मतभेद , देखिए टाइमलाइन

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2022 पर 10:44 PM
अशनीर ग्रोवर का दावा, BharatPe ने उनके 100 करोड़ रुपए के स्टॉक ऑप्शन छीन लिए
BharatPe ने कहा है कि वह अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी

अशनीर ग्रोवर ने 1 मार्च की आधी रात BharatPe को अपना इस्तीफा दिया था। उसके एक दिन के भीतर BharatPe ने अशनीर ग्रोवर से फाउंडर होने का हक छिन लिया। इसी के साथ ग्रोवर अब ना BharatPe के फाउंडर हैं और ना ही कर्मचारी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अशनीर को अलॉट किए हुए रिस्ट्रिक्टेड शेयर भी जब्त कर रहे हैं। इतनी ही नहीं कंपनी के बोर्ड ने कहा कि वह अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी करेंगे।

ET को दिए एक इंटरव्यू ने अशनीर ग्रोवर ने कहा कि वह पहले ही काफी कुछ छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, "100 करोड़ रुपए का मेरा स्टॉक ऑप्शन भी मुझे छोड़ना पड़ा।" अशनीर ग्रोवर ने कहा कि कंपनी ने मेरा 100 करोड़ रुपए का स्टॉक ऑप्शन छीन लिया। उन्होंने माधुरी जैन के 12 करोड़ रुपए के इक्विटी भी छीन लिए।

रहस्यमयी 'योगी' मामला: NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण से मनोवैज्ञानिक ने की पूछताछ

अशनीर ग्रोवर ने BharatPe की रिव्यू कमिटी पर भी कई इलजाम लगाए हैं। उन्होंने बोर्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार, चीफ एग्जीक्यूटिव सुहैल समीर और जनरल काउंसल सुमीत सिंह की भी आलोचना की है। अशनीर ग्रोवर ने कहा कि इन लोगों ने फिनटेक कंपनी के किसी भी कर्मचारी के मुकाबले कहीं ज्यादा अपने स्टॉक ऑप्शन को लेकर मोलतोल किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें