अशनीर ग्रोवर ने 1 मार्च की आधी रात BharatPe को अपना इस्तीफा दिया था। उसके एक दिन के भीतर BharatPe ने अशनीर ग्रोवर से फाउंडर होने का हक छिन लिया। इसी के साथ ग्रोवर अब ना BharatPe के फाउंडर हैं और ना ही कर्मचारी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अशनीर को अलॉट किए हुए रिस्ट्रिक्टेड शेयर भी जब्त कर रहे हैं। इतनी ही नहीं कंपनी के बोर्ड ने कहा कि वह अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी करेंगे।