टोरंटो का नाम सुनकर अगर आपके दिमाग में कनाडा याद आ रहा है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वैसे टोरंटो कनाडा के सबसे बड़े शहरों में से एक है। इसलिए यह मशहूर है। लेकिन हम आपको एक अलग टोरंटो की बात बता रहे हैं। यह टोरंटो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। दरअसल, भोपाल में टोरंटो बकरा 7.50 लाख रुपये में बेचा गया। इसका वजन 161 किग्रा है। यहां पर बकरे का नाम टोरंटो है। भोपाल के रेशमबाग नारियल में बकरों का एक शो आयोजित किया गया था। इसमें बकरों के शौकीन लोगों का जमावड़ा लगा। देश के अलग- अलग हिस्सों से बकरे की खरीदारी के लिए लोग आए थे।