इन दिनों देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश में कीड़े-मकोड़े और सांपों का निकलना आम बात है। लेकिन बिहार के आरा जिले में एक शख्स के घर में बड़ा सांप निकला है। इस सांप की लंबाई देखते ही आसपास के लोग थरथर कांपने लगे। देखते दी देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कहीं सांप को काबू ला पाई। काफी देर तक सांप और रेस्क्यू टीम के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा।