Get App

Caste Survey: 'जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर बढ़ाकर दिखाई मुसलमानों-यादवों की संख्या', अमित शाह के दावे पर तेजस्वी का पलटवार

Bihar Caste Survey: गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 9 साल में देश से आतंकवाद को मिटाने का काम किया है। उन्होंने कहा, 'I.N.D.I.A. अलायंस का एक ही एजेंडा है नरेंद्र मोदी का विरोध करना है। शाह ने कहा कि मोदी जी के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री OBC समाज से है। मोदी जी ने OBC आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2023 पर 8:05 PM
Caste Survey: 'जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर बढ़ाकर दिखाई मुसलमानों-यादवों की संख्या', अमित शाह के दावे पर तेजस्वी का पलटवार
Bihar Caste Survey: अमित शाह ने कहा कि ये सर्वेक्षण एक छलावा है

Bihar Caste Survey: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए उस पर अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत राज्य के जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने 'महागठबंधन' सरकार पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' करने का भी आरोप लगाया। मुजफ्फरपुर जिले के पताही में एक रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, "I.N.D.I.A. गठबंधन वालों ने बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए खुद के पिछड़ा समाज का हितैषी होने की बात की थी।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमित शाह ने कहा, "नीतीश जी ने जो जाति आधारित सर्वेक्षण कराए हैं, उसे कराने का फैसला जिस समय लिया गया था जब BJP नीतीश सरकार में हिस्सेदार थी और यह भाजपा का फैसला था।" शाह ने आरोप लगाया कि लालू-नीतीश की जोड़ी ने सर्वेक्षण में मुस्लिम और यादव समुदाय की आबादी को बढ़ाकर अति पिछड़ा और पिछड़ा समुदाय के साथ अन्याय करने का काम किया।

उन्होंने कहा, "मैं आज बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा दोनों समाज को कहने आया हूं कि ये सर्वेक्षण एक छलावा है। हमने इसका समर्थन किया था पर हमें नहीं मालूम था कि (राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख) लालू जी के दबाव में यादव और मुस्लिम की संख्या बढ़ाकर अति पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का काम नीतीश और लालू करेंगे।"

शाह ने कहा, "ये 'इंडि एलायंस' (विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A.) वाले कहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी तो ठीक है लालू जी, सर्वेक्षण के अनुसार क्या आप घोषणा करेंगे कि 'इंडि एलायंस' का मुख्यमंत्री अति पिछड़ा समाज से होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें