Bihar Murder News: बिहार के गया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साली के प्यार में पागल एक शख्स ने शूटरों को कॉन्ट्रैक्ट देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। 37 वर्षीय आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी की हत्या के लिए उसने दिल्ली और तेलंगाना के शूटर बुलाए थे। उनके बीच 2.5 लाख रुपये में डील हुई थी। पुलिस ने आरोपी के दोस्तों की भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या करवाई। इस हत्याकांड के लिए उसने हत्यारों को 35,000 रुपये दे चुका था।
आरोपी पति बीमा कंपनी को भी चूना लगाने के प्लान में था। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने पत्नी के नाम पर 10 लाख की दो LIC करवा रखी थी। पुलिस ने आरोपी की साजिश पर न सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या को लूटपाट का केस बनाने की साजिश
दरअसल, etvbharat के मुताबिक, गया में 10 दिसंबर को झारखंड से खरीददारी कर लौट रहे कपल के साथ लूटपाट की घटना हुई थी। इस दौरान अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजली कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड महिला का पति ही था। उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवायी थी, ताकी वह अपनी साली से शादी कर सके।
हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक, 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच एक कारोबारी कपल के साथ लूटपाट हुई थी। जांच में पता चला है कि 32 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या की घटना उसके पति की प्लानिंग का एक हिस्सा था। पिछले महीने ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची थी। पति ने शूटर को सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई। साली के साथ कथित प्रेम-प्रसंग को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
छानबीन में पता चला है कि भदवर थाना के भोकहा निवासी कारोबारी पंकज कुमार अपनी साली से साथ नाजायज रिश्ते को शादी में बदलना चाहता था। कथित तौर पर पत्नी दोनों की राह में रोड़ा बनी हुई थी।
SSP आशीष भारती बताया कि महिला के पति पंकज कुमार का अपनी साली के साथ अवैध रिश्ता था।आरोपी उससे शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर अपनी साली से शादी करने का प्लान तैयार कर लिया।
पत्नी को रास्ते से हटाकर पंकज सिर्फ साली से शादी ही नहीं करना चाहता था। बल्कि बीमा कंपनी को भी चुना लगाकर मोटी रकम हासिल करने की नीयत से उसने अपनी पत्नी के नाम से पांच-पांच लाख रुपये के दो बीमा भी 6 महीने पहले ही करवाया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है।