Credit Cards

Blinkit से घर बैठे 10 मिनट में पाएं पासपोर्ट साइज फोटो, शुरू हुई नई सर्विस

Blinkit Passport Size Photo Delivery: यह सर्विस दिल्ली और गुरुग्राम में 9 अगस्त से ही शुरू हो गई है। इसके बारे में Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है। यूजर के फोटो, कोडक ग्लॉसी पेपर पर प्रिंट होंगे और फोटो क्वालिटी 210 जीएसएम होगी

अपडेटेड Aug 09, 2024 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
Blinkit की इस पहल का मकसद विभिन्न जरूरतों के लिए आखिरी वक्त पर पासपोर्ट साइज फोटो प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

Blinkit Passport Size Photo Delivery Service: क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकइट से अब घर बैठे केवल 10 मिनट के अंदर पासपोर्ट साइज फोटो की डिलीवरी पाई जा सकेगी। ब्लिंकइट की यह सर्विस फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों के लिए शुरू हुई है। आगे चलकर इसे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है।

इस पहल का उद्देश्य वीजा आवेदन, एडमिट कार्ड और रेंटल एग्रीमेंट जैसी जरूरी जरूरतों के लिए आखिरी वक्त पर पासपोर्ट साइज फोटो प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। यह सर्विस दिल्ली और गुरुग्राम में 9 अगस्त से ही शुरू हो गई है।

क्या है प्रोसेस


ढींडसा ने फोटो प्राप्त करने की प्रोसेस भी बताई है। यूजर को ब्लिंकइट ऐप पर निर्धारित सेक्शन में या तो अपने फोन की गैलरी से या फिर नया फोटो खींचकर उसे अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद ब्लिंकइट का सिस्टम अपने आप बैकग्राउंड हटा देता है और इमेज को जरूरी साइज में एडजस्ट कर देता है।

कितने फोटो पा सकेंगे

ढींडसा के मुताबिक, ग्राहक 8, 16 या 32 प्रिंट के सेट्स में फोटो पा सकते हैं। फोटोज को एक साफ-सुथरे लिफाफे में भेजा जाएगा। इस पर ब्लिंकइट लिखा होगा। यूजर के फोटो, कोडक ग्लॉसी पेपर पर प्रिंट होंगे और फोटो क्वालिटी 210 जीएसएम होगी।

इंसान बना हैवान! कुत्तों का किया रेप और हत्या, अदालत ने दी 249 साल की सजा! कोर्ट में फूट-फूट कर रोने लगा दरिंदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।