Blinkit Passport Size Photo Delivery Service: क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकइट से अब घर बैठे केवल 10 मिनट के अंदर पासपोर्ट साइज फोटो की डिलीवरी पाई जा सकेगी। ब्लिंकइट की यह सर्विस फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों के लिए शुरू हुई है। आगे चलकर इसे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है।
इस पहल का उद्देश्य वीजा आवेदन, एडमिट कार्ड और रेंटल एग्रीमेंट जैसी जरूरी जरूरतों के लिए आखिरी वक्त पर पासपोर्ट साइज फोटो प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। यह सर्विस दिल्ली और गुरुग्राम में 9 अगस्त से ही शुरू हो गई है।
ढींडसा ने फोटो प्राप्त करने की प्रोसेस भी बताई है। यूजर को ब्लिंकइट ऐप पर निर्धारित सेक्शन में या तो अपने फोन की गैलरी से या फिर नया फोटो खींचकर उसे अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद ब्लिंकइट का सिस्टम अपने आप बैकग्राउंड हटा देता है और इमेज को जरूरी साइज में एडजस्ट कर देता है।
ढींडसा के मुताबिक, ग्राहक 8, 16 या 32 प्रिंट के सेट्स में फोटो पा सकते हैं। फोटोज को एक साफ-सुथरे लिफाफे में भेजा जाएगा। इस पर ब्लिंकइट लिखा होगा। यूजर के फोटो, कोडक ग्लॉसी पेपर पर प्रिंट होंगे और फोटो क्वालिटी 210 जीएसएम होगी।