Get App

छोला-राजमा और चावल खाने से बनती है गैस तो जरूर ट्राई करें ये ट्रिक, फौरन मिलेगा आराम

Bloated After Consuming Rajma chawal: उत्तर भारत में आमतौर पर लोग छोला, राजमा चावल खाते हैं। इसे खाने के बाद कुछ लोगों को गैस, अपच या ब्लोटिंग की समस्या होती है। ऐसे में खाने के 10 मिनट बाद अदरक की चाय पी सकते हैं। इससे डाइजेस्टिव जूस और एंजाइम रिलीज होने में मदद मिलती है। वहीं आपको डेली रुटीन में फिजिकल एक्टीविटी को भी बढ़ाने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 10:29 AM
छोला-राजमा और चावल खाने से बनती है गैस तो जरूर ट्राई करें ये ट्रिक, फौरन मिलेगा आराम
पेट में गैस एक आम समस्या है। गैस कुछ खाद्य पदार्थों को खाने से भी बन सकती है

Bloated After Consuming Rajma chawal: खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट की वजह से लोगों में पेट में गैस बनने की समस्या आम हो गई है। पेट में गैस की समस्या बुजुर्गों, वयस्कों के साथ ही बच्चों में भी देखने को मिल रही है। हालांकि राजमा-चावल खाने के बाद बहुत से लोगों को गैस बनने, पेट में भारीपन या ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या महसूस होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो हम कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे आपको राहत मिल सकती है।

जानकारों का कहना है कि डाइट में थोड़ा सा बदलाव करके छोले-चावल या राजमा चावल को आसानी से पचाया जा सकता है। इसके बाद हर दिन इसका जायका लिया जा सकता है। इससे आपको ब्लोटिंग या गैस की समस्या नहीं होगी।

ऐसे पचाएं छोले चावल

जीरा पानी पिएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें