India vs Bharat Row: 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' किए जाने को लेकर जारी बहस के बीच लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited) ने अपनी प्रीमियम सर्विस 'डार्ट प्लस (Dart Plus)' का नाम बदलकर 'भारत डार्ट (Bharat Dart)' कर दिया है। बता दें कि 'भारत डार्ट' एक प्रमुख डिलीवरी सर्विस है। ब्लू डार्ट ने बुधवार को एक कंपनी फाइलिंग में कहा, "यह रणनीतिक परिवर्तन ब्लू डार्ट की चल रही यात्रा में एक मील का पत्थर है, जो भारत की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।"