Get App

BPSC Protest: पटना DM चंद्रशेखर सिंह प्रदर्शन कर रहे छात्र को जड़ा तमाचा, वीडियो हुआ वायरल

Patna BPSC Protest: न्यूज एजेंसी PTI की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में पुलिस की तैनाती के बीच चंद्रशेखर सिंह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और प्रश्न पत्र बांटने में देरी समेत एग्जाम सेंटर पर खराब मैनेजमेंट था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 8:51 PM
BPSC Protest: पटना DM चंद्रशेखर सिंह प्रदर्शन कर रहे छात्र को जड़ा तमाचा, वीडियो हुआ वायरल
BPSC Protest: पटना DM चंद्रशेखर सिंह प्रदर्शन कर रहे छात्र को जड़ा तमाचा, वीडियो हुआ वायरल

बिहार के पटना के जिला मजिस्ट्रेट, चंद्रशेखर सिंह, शुक्रवार को शहर में एक परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए। ग्रुप A और B पदों पर भर्ती के लिए BPSC की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गई थी। राज्य के 945 केंद्रों पर लगभग पांच लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि, कई छात्रों ने पटना में BAPU परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, यह आरोप लगाते हुए कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता किया गया है।

न्यूज एजेंसी PTI की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में पुलिस की तैनाती के बीच चंद्रशेखर सिंह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और प्रश्न पत्र बांटने में देरी समेत एग्जाम सेंटर पर खराब मैनेजमेंट था।

एक प्रदर्शनकारी छात्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “आधे छात्रों को 15 मिनट तक OMR शीट या प्रश्न पुस्तिका भी नहीं मिली…। कईयों को प्रश्न पुस्तिका एक घंटे देर से मिली और 10 मिनट में छीन ली गई... जहां छात्रों की क्षमता 200 से ज्यादा है, वहां केवल 175 प्रश्न पत्र क्यों लाए गए?... हमें पता चला कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है... शिक्षक हमें चुप रहने की धमकी दे रहे थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें