Branded Clothes Bangladesh: दुनिया में अमीर और गरीब दोनों तरह के लोग पाए जाते हैं। अमीर लोगों के पास सुविधाओं का अंबार लगा रहता है। वहीं गरीबों को अपनी सुविधाएं जुटाने में ही पूरी उम्र गुजर जाती है। अमीर लोगों के शौक ब्रांडेड कपडे पहनना भी रहता है। जाहिर है कि ये ब्रांडेड कपडे काफी महंगे भी रहते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये 3000-4000 रुपये के ब्रांडेड शर्ट्स बांग्लादेश में सिर्फ 80 पैसे में तैयार किए जाते हैं। वहां रोजाना लाखों टी-शर्ट्स बनती है। जिससे लागत बेहद कम हो जाती है।