Get App

Branded Clothes: हजारों रुपये के ब्रांडेड कपड़े यहां सिर्फ 80 पैसे में बनते है, क्या आप भी करेंगे खरीदारी

Branded Clothes Bangladesh: आमतौर पर अमीर लोग महंगे ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं। वहीं बहुत से लोग अपने शौक पूरा करने के लिए महंगे ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महंगे कपड़े खरीदने की लागत कितनी आती है। अगर आप दाम सुन लेंगे तो पैरों तले जमीन धंस जाएगी

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 3:57 PM
Branded Clothes: हजारों रुपये के ब्रांडेड कपड़े यहां सिर्फ 80 पैसे में बनते है, क्या आप भी करेंगे खरीदारी
Branded Clothes Bangladesh: दुनिया भर की कई ब्रांडेड कंपनियां बांग्लादेश में कपड़े तैयार कराती हैं।

Branded Clothes Bangladesh: दुनिया में अमीर और गरीब दोनों तरह के लोग पाए जाते हैं। अमीर लोगों के पास सुविधाओं का अंबार लगा रहता है। वहीं गरीबों को अपनी सुविधाएं जुटाने में ही पूरी उम्र गुजर जाती है। अमीर लोगों के शौक ब्रांडेड कपडे पहनना भी रहता है। जाहिर है कि ये ब्रांडेड कपडे काफी महंगे भी रहते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये 3000-4000 रुपये के ब्रांडेड शर्ट्स बांग्लादेश में सिर्फ 80 पैसे में तैयार किए जाते हैं। वहां रोजाना लाखों टी-शर्ट्स बनती है। जिससे लागत बेहद कम हो जाती है।

बता दें कि वॉलमार्ट से लेकर टॉमी हिलफिगर तक और प्यूमा से लेकर गैप जैसे सुपर ब्रांड्स के रेडिमेड गारमेंट्स बांग्लादेश में ही बनते हैं। इसके बाद भारत, यूरोप और अमेरिका के बाजारों में इनकी बिक्री की जाती है। इन ब्रांडेड गारमेंट्स की कीमत भारत में हजारों रुपये में होती है। ऐसे में आप ये सोच भी नहीं सकते कि इन्‍हें बनाने वाले कारीगरों को इनको तैयार करने के कितने पैसे मिलते होंगे?

3000 रुपये की शर्ट 80 पैसे में बनती है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में ब्रांडेड कपड़ों को बनाने वाले कारीगरों को हर घंटे 10 रुपये भी नहीं मिलते हैं। ऐसे में एक टी-शर्ट को बनाने की मजदूरी करीब 80 पैसे मिल पाती है। बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में 4,000 से ज्यादा रेडीमेड गारमेंट्स बनाने वाली फैक्ट्रियां झुग्गी झोपड़ियों में हैं। यहां करीब 50 लाख श्रमिक और छोटे कारीगर काम करते हैं। रोजाना यहां हजारों नए मजदूर आते हैं। दुनिया में सबसे कम मजदूरी ढाका में मिलती है। दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड भी वहीं से अपना कपड़ा तैयार कराते हैं। यहां दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें