दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन (Angel One) ने अपने सभी क्लाइंट्स को एक एडवायजरी भेजी है। इसमें उनसे फिनफ्लूएंसर दिनेश किरोला से दूर रहने को कहा गया है। दिनेश किरोला का सोशल नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सऐप ग्रुप पर उनके ढेर सब्सक्राइबर्स हैं। फिनफ्लूएंसर ऐसे लोग होते हैं जो निवेशकों को मोटी कमाई के लिए शेयर बताते हैं और वे नए लोगों को स्टॉक मार्केट से जोड़ते हैं। इसका मकसद ट्रेडिंग वॉल्यूम को बढ़ाना होता है। एक दिन पहले मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि दिनेश किरोला एंजेल वन समेत कुछ ब्रोकरेज के रेफरल पार्टनर के जरिए अपना मुनाफा बढ़ाते हैं।