साल 2022 की शुरुआत एक विवादास्पद ऐप को लेकर हुई, जिसमें 100 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को ऑनलाइन बोली लगाने वालों के लिए "नीलामी" करने की बात सामने आई और अब इसे लेकर समुदाय के लोगों में आक्रोश पैदा हुआ है। ANI के मुताबिक, 4 जनवरी को, बेंगलुरु के एक 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने कथित तौर पर "मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने" के लिए डिज़ाइन किए गए ऐप से "अपमानजनक कंटेंट शेयर करने" के लिए अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करने के लिए हिरासत में लिया था।