Online Gambling: नागपुर में एक बिजनेसमैन ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवा दिए। थोड़े से प्रोफिट के बाद ये बिजनेसमैन के लिए काफी बड़ा नुकसान था। पुलिस को जब इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने बुकी के घर पर छापा मारने का प्लान बनाया। छापेमारी में बुकी के घर से पुलिस ने 14 करोड़ रुपए कैश और चार किलो सोने के बिस्किट बरामद किए। बुकी की पहचान अनंत ऊर्फ सोंटु नवरतन जैन के रूप में की गई है।