Get App

Challan: इन वाहनों को आगे जाने के लिए नहीं दिया रास्ता तो कटेगा 10,000 रुपये का चालान, हो जाएं सावधान

Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। नियमों का पालन नहीं करने पर आपका चालान काटा जा सकता है। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को जेल भी हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 5:02 PM
Challan: इन वाहनों को आगे जाने के लिए नहीं दिया रास्ता तो कटेगा 10,000 रुपये का चालान, हो जाएं सावधान
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये जर्माना भरना पड़ सकता है।

Challan: सड़क पर वाहन लेकर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो चालान कट सकता है। हालांकि, कई बार लोगों को यह पता ही नहीं होता कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि उन्हें ट्रैफिक के नियमों के बारे में पता नहीं रहता है। ऐसे में आज हम आपको एक ट्रैफिक नियम के बारे में बता रहे हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

यह नियम इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता देने को लेकर है। किसी भी मोटर वाहन चालक के लिए यह मालूम होना चाहिए कि वो इमरजेंसी व्हीकल्स को आगे निकलने के लिए रास्ता दे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उसका चालान कट सकता है। इतना ही उसे मोटा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

10,000 रुपये भरना पड़ सकता है जुर्माना

मौजूदा ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता ना देने पर भी आपका चालान कट सकता है। दरअसल, इमरजेंसी व्हीकल्स जैसे- फायर ब्रिगेड वाहन और एम्बुलेंस को रास्ता देना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है। दरअसल, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 (E) के तहत चालान काटा जता है। इस धारा में सड़क पर फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस जैसे इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को फ्री पैसेज नहीं देने पर जुर्माने का जिक्र किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें