Gaokao Exam: चीन में एक सेल्फ मेड करोड़पति देश के सबसे कठिन गाओकाओ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम (Gaokao College Entrance Exam) को पास करने की अपनी जिद को लेकर सुर्खियों में है। 56 वर्षीय कारोबारी ने बुधवार को नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जामिनेशन Gaokao की 27वीं बार परीक्षा दी। नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जामिनेशन को आमतौर पर Gaokao के नाम से जाना जाता है। यह एक एक कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम है जो मुख्य भूमि चीन में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। यह एग्जाम देश में सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में अंडरग्रेजुएट लेवल पर एडमिशन के लिए आवश्यक है।