China National Congress: चीन (China) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) का महासम्मेलन (National Congress) शनिवार को एक बड़े ही नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। इतना ही नहीं मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ (Hu Jintao) को जबरन मंच से उतार दिया गया।