Get App

China National Congress: शी जिनपिंग के बराबर में बैठे थे पूर्व राष्ट्रपति को जबरन उठाया, बैठक से किया बाहर

China National Congress: 79 साल के जिंताओ राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2022 पर 4:00 PM
China National Congress: शी जिनपिंग के बराबर में बैठे थे पूर्व राष्ट्रपति को जबरन उठाया, बैठक से किया बाहर
शी जिनपिंग के बराबर में बैठे थे पूर्व राष्ट्रपति को जबरन उठाया

China National Congress: चीन (China) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) का महासम्मेलन (National Congress) शनिवार को एक बड़े ही नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। इतना ही नहीं मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ (Hu Jintao) को जबरन मंच से उतार दिया गया।

79 साल के जिंताओ राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा। माना जा रहा है कि वे दोनों व्यक्ति सुरक्षाकर्मी थे।

यह घटना तब हुई जब 2,296 प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठक को कवर करने के लिए स्थानीय और विदेशी मीडिया को अनुमति दी गई थी।

इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें जिंताओ खुद को बाहर किए जाने पर सुरक्षाकर्मियों से प्रतिवाद करते हुए दिखाई देते हैं। जिंताओ ने साल 2010 में 10 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता त्याग दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें