Get App

Chinese Loan Apps : कई जांच का कॉमन लिंक बना ‘बेंगलुरू का एड्रेस, दिल्ली का मददगार’, अब कैसे बचेंगे ‘लुटेरे’ लेंडिंग ऐप्स?

सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिसर (SFIO) और प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की दो अलग-अलग जांच में बेंगलुरू का एक को-वर्किंग स्पेस और दिल्ली का एक फैसिलिटेटर कॉमन लिंक के रूप में सामने आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 4:05 PM
Chinese Loan Apps : कई जांच का कॉमन लिंक बना ‘बेंगलुरू का एड्रेस, दिल्ली का मददगार’, अब कैसे बचेंगे ‘लुटेरे’ लेंडिंग ऐप्स?
जांच में दायरे में आ चुकी कम से कम तीन कंपनियां एक ही को-वर्किंग स्पेस के एड्रेस पर रजिस्टर्ड हैं, जिसका नाम BricSpace है

Chinese Loan Apps : मनी लॉन्ड्रिंग में शेल कंपनियों का इस्तेमाल करने के आरोपी लोन देने वाले ऐप्स के खिलाफ जारी जांच में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिसर (SFIO) और प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की दो अलग-अलग जांच में बेंगलुरू का एक को-वर्किंग स्पेस और दिल्ली का एक फैसिलिटेटर कॉमन लिंक के रूप में सामने आया है। इन लेंडिंग ऐप्स के खिलाफ लोन देने में मनमानी करने के भी आरोप लगे थे।

तीन आरोपी कंपनियां एक ही एड्रेस पर रजिस्टर्ड

जांच में दायरे में आ चुकी कम से कम तीन कंपनियां एक ही को-वर्किंग स्पेस के एड्रेस पर रजिस्टर्ड हैं, जिसका नाम BricSpace है। ब्रिकस्पेस ने अपनी लोकेशन पर रजिस्टर्ड इन कंपनियों के पतों हटाने का अनुरोध किया है और “अनाधिकृत एंटिटीज पर उसके को-वर्किंग स्पेस का दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया है। जांच एजेंसियों द्वारा आपराधिक जांच शुरू करने के बाद यह लेटर भेजा गया है। BricSpace ने यह आरोप भी लगाया कि कुछ एजेंसियों ने महज एक साल के कॉन्ट्रैक्ट्स के आधार पर उसके एड्रेस के इस्तेमाल से अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें