हर साल दीपावली से एक दिन पहले और धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी। देश में नरक चतुर्दशी को नरक चौदस, रूप चौदस, काली चौदस, छोटी दिवाली, नरक निवारण चतुर्दशी नामों से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था। संसार को उसके आतंक से मुक्त कराया था। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत और आत्मशुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। इस मौके पर अपने प्रियजनों को छोटी दिवाली की बधाई भेज सकते हैं।