Get App

Only For Adults: इस एयरलाइन ने शुरू की सिर्फ व्यस्क लोगों के लिए फ्लाइट, मिलेंगी खास सुविधाएं

Only For Adults: Amsterdam और Curaçao के बीच एक खास तरह की फ्लाइट शुरू की जा रही है। इस फ्लाइट का मकसद है बच्चों के बिना यात्रियों को एक शांतिभरा ट्रैवल देना। इस फ्लाइट में सिर्फ 16 साल से बड़े लोग ही ट्रैवल कर सकते हैं। इसमें लोगों की सुविधाओं के हिसाब से ज्यादा स्पेस और बीच में प्राइवेसी के लिए पर्दे और दीवारें भी लगाई गई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 9:04 AM
Only For Adults: इस एयरलाइन ने शुरू की सिर्फ व्यस्क लोगों के लिए फ्लाइट, मिलेंगी खास सुविधाएं
Uslu ने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे माता-पिता की समस्याओं को अच्छे से ऑब्जर्व किया।

Only For Adults: यूरोपियन फ्लाइट सर्विस Corendon Airlines ने हाल ही में एक खास फ्लाइट लॉन्च की है। इस फ्लाइट में सिर्फ एडल्ट जॉन शुरू किया जा रहा है। Amsterdam और Curaçao के बीच सिर्फ व्यस्क लोगों के लिए ये खास फ्लाइट उड़ान भरा करेगी। ये फ्लाइट सबसे पहले 3 नवंबर को उड़ान भरेगी। इस एयरक्राफ्ट का आगे वाला हिस्सा खास बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए बना है। साथ ही इसमें सारी सुविधाएं बच्चों के बिना ट्रैवल के हिसाब से चुनी गई हैं ताकि वो बिना किसी परेशानी के और बच्चों के शोर-शराबे के अपनी यात्रा एन्जॉय कर सकें।

स्पेस के साथ लग्जरी का पूरा ध्यान

Corendon Airlines के फाउंडर Atilay Uslu ने तुर्की-डच एविएशन को टक्कर देने के लिए ये प्लान बनाया है। फाउंडर के मुताबिक इस एयरलाइन में लोग यात्रा के दौरान बिलकुल शांति के साथ ट्रैवल कर पाएंगे। इसके एक्सक्लूसिव जोन में ज्यादा स्पेस के साथ 9 सीटें रहेंगी। साथ ही एडिशनल 93 सीटें दूसरे ट्रैवलर्स के लिए रहेंगी। इस फ्लाइट में सिर्फ सीटिंग अरेंजमेंट ही नहीं बल्कि प्राइवेसी के लिए पर्दे और दीवारों से अलग-अलग पार्टिशन दिए गए हैं। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

बच्चों से दूर शांति से भरा ट्रैवल

इस फ्लाइट में 16 साल से ऊपर के सभी लोग यात्रा कर पाएंगे। उनके पास 45 यूरो से लेकर 100 यूरो की टिकट खरीदने का ऑप्शन रहेगा। Uslu ने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे माता-पिता की समस्याओं को अच्छे से ऑब्जर्व किया। साथ ही अपनी इस स्पेशल फ्लाइट की मदद से बच्चों की वजह से दूसरे यात्रियों को होने वाली समस्याओं को सॉल्व करने की कोशिश की है। अब लोगों को दूसरे बच्चों के रोने-धोने से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें