Only For Adults: यूरोपियन फ्लाइट सर्विस Corendon Airlines ने हाल ही में एक खास फ्लाइट लॉन्च की है। इस फ्लाइट में सिर्फ एडल्ट जॉन शुरू किया जा रहा है। Amsterdam और Curaçao के बीच सिर्फ व्यस्क लोगों के लिए ये खास फ्लाइट उड़ान भरा करेगी। ये फ्लाइट सबसे पहले 3 नवंबर को उड़ान भरेगी। इस एयरक्राफ्ट का आगे वाला हिस्सा खास बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए बना है। साथ ही इसमें सारी सुविधाएं बच्चों के बिना ट्रैवल के हिसाब से चुनी गई हैं ताकि वो बिना किसी परेशानी के और बच्चों के शोर-शराबे के अपनी यात्रा एन्जॉय कर सकें।