Coromandel Ex. Accident: शनिवार को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट (Coromandel express accident) से पूरा देश स्तब्ध रह गया है। अब इस एक्सीडेंट के पीछे अधिकारी शुरुआती तौर पर मानवीय गलती और सिग्नल के फेल होने को वजह मान रहे हैं। शनिवार को बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस, कोरोमंडल ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 288 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं और इसमें अभी तक 1,100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।