Get App

Coromandel Ex. Accident: आमने-सामने नहीं, इस तरह एक दूसरे से भिड़ गईं तीन ट्रेनें, जांच में हुआ यह बड़ा खुलासा

Coromandel Ex. Accident: शनिवार को हुए कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इस एक्सीडेंट के पीछे अधिकारी शुरुआती तौर पर मानवीय गलती और सिग्नल के फेल होने को वजह मान रहे हैं। रेलवे ने इस भयावह एक्सीडेंट की हाई लेवल जांच को शुरू कर दिया है। इसकी अध्यक्षा साउथ ईस्टर्न सर्कल के रेलवे सेफ्टी कमीश्नर के द्वारा की जाएगी। सूत्रों ने पहले कहा था कि दुर्घटना के पीछे सिग्नलिंग विफलता का कारण हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2023 पर 10:18 AM
Coromandel Ex. Accident: आमने-सामने नहीं, इस तरह एक दूसरे से भिड़ गईं तीन ट्रेनें, जांच में हुआ यह बड़ा खुलासा
Coromandel Ex. Accident: शनिवार को हुए कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इस एक्सीडेंट के पीछे अधिकारी शुरुआती तौर पर मानवीय गलती और सिग्नल के फेल होने को वजह मान रहे हैं

Coromandel Ex. Accident: शनिवार को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट (Coromandel express accident) से पूरा देश स्तब्ध रह गया है। अब इस एक्सीडेंट के पीछे अधिकारी शुरुआती तौर पर मानवीय गलती और सिग्नल के फेल होने को वजह मान रहे हैं। शनिवार को बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस, कोरोमंडल ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 288 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं और इसमें अभी तक 1,100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

पीएम मोदी ने भी किया घटना स्थल का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीमों के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल में कुछ घायलों से भी मुलाकात की। मोदी ने कहा, "मेरे पास अपना दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं...किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्रासदी की उचित और त्वरित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

21 बोगियां पटरी से उतरीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें