भारत और वेस्टइंडिज के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने 190 गेंदों पर यह शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। केएल राहुल के टेस्ट करियर का ये 11वां शतक है। घर में खेलते हुए केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। घर पर दूसरा टेस्ट शतक लगाने के साथ केएल राहुल ने नौ साल का लंबा इंतजार खत्म किया। भारत में केएल राहुल का पहला टेस्ट शतक दिसंबर 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।